दिल्ली के होटल ताज में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी,करीब एक हजार लोगों को दी गयी है दावत. रिसेप्शन में मीडिया के सामने लाल साड़ी में आईं अनुष्का, शेरवानी में नजर आए विराट. विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होंगे पीएम मोदी, दोनों ने बुधवार को पीएम आवास जाकर दिया था न्योता. दिल्ली के बाद मुंबई में भी शादी की रिसेप्शन पार्टी देंगे विराट-अनुष्का, बॉलीवुड,क्रेकट जगत से लेकर राजनीतिक शख्सियतों को भेजा है न्यौता. इटली में 11 दिसंबर को हुई थी विराट-अनुष्का की शादी, सिर्फ घर के लोग हुए थे शामिल.