ये सवाल तो काफी लंबे समय से पूछा जा रहा कि आखिर सचिन तेंदुलकर का उतराधिकारी कौन होगा? हाल के दिनों में विराट कोहली की बैटिंग देख लोग उनमें ही अगला सचिन देखने लगे थे और अब सचिन ने खुद ही इसपर मुहर लगा दी है.