राज्यसभा में लोकसभा का वायरस आ गया है. आप सोचते हैं हमारे सांसद जी लोग संसद में मुद्दे उठाएंगे, जनता से जुड़े सवाल पूछेंगे लेकिन वे ऐन वक़्त पर नदारद मिलते हैं. मंगलवार को राज्यसभा में सवाल पूछने वाले आधा दर्जन सांसद प्रश्नकाल के दौरान ग़ायब रहे.