विशाखापट्टनम के फैक्ट्री हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया और सैकड़ों लोग बुरी हालत में अस्पताल में भर्ती है. फैक्ट्री में सुबह-सुबह गैस का रिसाव हुआ और कईयों के सीनें में जहर उतरता गया. गैस जैसे मौत और मातम का सायरन बजाती हुई पूरे इलाके को डराने लगी. देखते-देखते मौत होने लगी और लोग सड़कों पर गिरने और बेहोश होने लगे. देखें वीडियो. सांस के एक एक कतरे के लिए हर कोई तरसता और तड़पता नजर आया. देखें वीडियो.