आज सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई. विशाखापट्टनम में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ, जिसने 11 लोगों की जान ले ली. जबकि 300 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट हैं. मामले की जांच के लिए सरकार ने कमेटी बनाई है. विशाखापट्टनम में ऐसा भयानक मंजर पहले किसी ने नहीं देखा था. क्या बच्चे क्या बुजुर्ग, क्या औरतें और क्या मर्द. सांस के एक-एक कतरे के लिए हर कोई तरसता और तड़पता नजर आया. जिनकी सांस अभी उनके बस में थी वो भी ये मंजर देखकर बेसुध हुए जा रहे थे. रात के अंधेरे में ही हवा में ऐसा जहर घुल चुका था कि लोगों की आंख खुलने से पहले ही सांसें उखड़ने लगी. देखिए ये रिपोर्ट.
A major gas leak at the LG Polymers chemical plant in Visakhapatnam has left 11 people dead, including a child. The Visakhapatnam gas leak took place at LG Polymers chemical plant around 2.30 am on Thursday. The death toll has now gone up to 11 and the evacuation process is still on in the nearby areas. Horrific videos and photos surfacing from the nearby villages showed scores of people lying unconscious on the roads. Many were seen trying to reach ambulances with unconscious children in their arms. Watch this report.