scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे हुई सुरक्षा में बड़ी चूक?

कैसे हुई सुरक्षा में बड़ी चूक?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए. खुफिया एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले 25 जून को आतंकी हमले के अलर्ट से संबंधित जानकारी पुलिस प्रशासन से साझा की थी. खुलासा हुआ है कि जिस बस पर ये आतंकी हमला हुआ है वो श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं थी.पूर्व एयर मार्शन कपिल काक ने कहा है कि तमाम कड़ी सुरक्षा और इंतजामों के बावजूद हमला होना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हमले के पीछे सीमा पार से भेजे गए आतंकियों का हाथ है जिनका मकसद पूरे हिन्दुस्तान में दशहत फैलाना और माहौल बिगाड़ना है. उन्होंने कहा कि आप घाटी में कितनी में सुरक्षा कड़ी क्यों ना करलें लेकिन हमारी सरकारें ऐसे हमलों को रोक पाने में विफल साबित हुई हैं.

Advertisement
Advertisement