नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. इस लिहाज से मुख्यमंत्री आवास और उसके बगीचे पर उनका ही हक बनता है. लेकिन मुख्यमंत्री निवास में रह रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जिनका कहना है कि नीतीश के इशारे पर पुलिस वाले बगिया के फल-सब्जी उन्हें खाने नहीं दे रहे हैं. अब सवाल है कि बाग पर किसका हक है- नीतीश का या मांझी का.
vishesh programme of 4 june 2015 on manjhi nitish kumar