उत्तराखंड में शहर दर शहर सैलाब का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून बाढ़ से घिरी है. बारिश के कारण देहरादून में एक मकान गिरने से कई लोगों की जान चली गई, जबकि राज्य में कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं. तो वहीं गुजरात में कहीं मंदिर पानी में डूबा है तो कहीं जिंदगी अपने लिए पानी से पनाह मांग रही है. सूरत से नवसारी तक बाढ़ से बर्बादी का आलम पसरा हुआ है.