scorecardresearch
 
Advertisement

मुख्यमंत्री से मिला विवेक तिवारी का परिवार

मुख्यमंत्री से मिला विवेक तिवारी का परिवार

लखनऊ गोलीकांड के शिकार विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी सीएम योगी से मिलने के लिए रवाना हो गई हैं. कल्पना लगातार मांग कर रही थीं कि सीएम उनसे मिलें- इंसाफ दें लेकिन सीएम को घर आने का वक्त तो नहीं मिला अलबत्ता वो अपने सरकारी निवास पर परिवार से मिल रहे हैं - आज भी सीएम से मिलने से पहले कल्पना ने कहा कि उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं- न्याय बाकी है.  वैसे कल्पना की यादों में पति को वो चेहरा भी जरुर रहा होगा जहां वो जिंदा थे- जिंदगी थी- जिंदादिली थी. 

Vivek Tiwari family met UP CM Yogi Adityanath. Kalpana and her brother met CM at his office today.

Advertisement
Advertisement