विशाखापट्टनम में जो गैस लीक हुई है, उसका नाम है स्टाइरीन. ये प्लास्टिक, फाइबर ग्लास, रबर और पाइप बनाने के प्लांट में इस्तेमाल होती है. ये बहुत तेजी से हवा में फैलती है और अगर सांस के जरिए शरीर में चली जाए तो 10 मिनट में असर दिखाना शुरू कर देती है. सांस के ज़रिए शरीर में जाने पर श्वास तंत्र के ऊपरी हिस्से में असर होता है और छाती में जलन महसूस होती है. इसके साथ ही सांस लेना मुश्किल होने लगता है. इसके बाद अगर ये गैस देर तक शरीर में जाती रहे तो मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं और लकवा मारने जैसी स्थिति हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
A major gas leak from a chemical plant in Visakhapatnam, Andhra Pradesh occured early on Thursday and quickly spread to villages in a five-kilometre radius, killing at least 11 people and affecting thousands. The styrene gas leaked around 2.30 am on Thursday. Styrene is an organic compound used in the manufacture of polymers/plastic/resins. It is manufactured in petrochemical refineries. It can react with oxygen in the air to mutate into styrene dioxide which is more lethal. To know more watch this video.