त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद कई जगहों से हिंसक झड़पों की खबर आ रही है. 'भारत माता की जय’ के नारे लगाती भीड़ ने त्रिपुरा में लेनिन के पुतले को जेसीबी मशीन से गिरा दिया. यह पुतला त्रिपुरा के बेलोनिया शहर के सेंटर ऑफ कॉलेज स्कॉएर में खड़ा था. लेलिन के पुतले को गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.