scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली: नॉर्थ-ईस्ट के लोगों ने चीनी दूतावास के बाहर क‍िया व‍िरोध प्रदर्शन

द‍िल्ली: नॉर्थ-ईस्ट के लोगों ने चीनी दूतावास के बाहर क‍िया व‍िरोध प्रदर्शन

द‍िल्ली के तीनमूर्त‍ि इलाके के चीनी दूतावास के बाहर भारी व‍िरोध प्रदर्शन देखा गया है. ज‍िसमें नॉर्थ-ईस्ट के लोगों ने चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन क‍िया. ये प्रदर्शन गलवान घाटी में हुई ह‍िंसक झड़प के व‍िरोध में था. इसमें मांग की जा रही थी क‍ि जैसे चीन ने भारत के साथ धोखेबाजी की, उसे सबक स‍िखाना जरूरी है.

Around 20 members of Voice of Northeast, an organisation working for the people of the region, staged the protest at Teen Murti Marg. They shouted slogans against China and said, We warn China against their aggression in Indian territory.

Advertisement
Advertisement