बीजेपी विधायक उषा ठाकुर की मुसलमानों पर टिप्पणी के बाद इंदौर में गरबा आयोजनों में इंट्री के लिए वोटर आईडी कार्ड रखना अनिवार्य हो गया है. ठाकुर ने कहा था कि गरबा जैसे आयोजनों में पहुंचकर मुसलमान अपने 'लव जिहाद' के एजेंडा को पूरा करने की कोशिश करते हैं.
VOTER ID CARD MANDATORY FOR ENTRY IN GARBA NIGHTS IN INDORE