गुजरात के नवसारी में एक मंदिर के निर्माण के लिए लोक गायक कीर्तिदान गढवी के भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोक संगीत के दौरान लोगों ने गायक पर तकरीबन 20 लाख रूपए से ज्यादा के नोट उड़ाए. ग्लोबल म्यूजिक अवार्ड विजेता भजन गायक ने जैसे ही भजन गाना शुरू किया उन पर नोटों की बारिश शुरू हो गई. कार्यक्रम के आयोजकों का दावा है कि ये रुपये मंदिर निर्माण में खर्च किए जाएंगे. गुजरात के आयोजनों की ऐसी तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं.
Gujarati folk singers were showered with about Rs 40 lakhs,n 10 and 20 rupee notes, during a musical event in state Navsari (near Surat) district. A video of people showering folk singers with lower enomination notes during a musical event went viral on socia media.As he performed playing a harmonium, members of the audience showered wads of notes on him, filling the stage with currencies.