scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन अभी बाकी है!

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन अभी बाकी है!

पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के अड्डों पर प्रचंड प्रहार के बाद आज भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने साफ-साफ कह दिया कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है. मतलब, बालकोट में एयर स्ट्राइक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के बयान से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. वहां के हुक्मरानों और सेना के जनरलों की समझ में नहीं आ रहा है कि भारत की अगली कार्रवाई क्या होगी? एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा के बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने तनाव पर हाई लेवल मीटिंग तक बुला ली.

Air Chief Marshal Birender Singh Dhanoa addressed a press conference on Balakot air strike on Monday saying that Indian Air Force warplanes hit their intended target. He also said operation against the terrorists is not over yet. What would be the next step of India after Balakot Airstrike is a big question Pakistani authorities might be discussing this time. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement