scorecardresearch
 
Advertisement

'जिस थाली में खाया, उसमें थूकते हो', Kangana Ranaut पर राउत का पलटवार

'जिस थाली में खाया, उसमें थूकते हो', Kangana Ranaut पर राउत का पलटवार

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बाच जुबानी जंग तेज हो गई है. आज कंगना ने ट्वीट कर लिखा की 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं, किसी में हिम्मत है तो वो उन्हें रोक ले. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. संजय राउत ने कहा 'जिस थाली में खाया, उसमें थूकते हो'. देखें और क्या बोले संजय राउत.

The war of words between Kangana Ranaut and Shiv Sena leader Sanjay Raut escalated after Kangana issued an open challnege. In a tweet that also served as an open challenge, the actress announced her plan to return to Mumbai on 9th September and said, “kisi ke baap mein himmat hai toh rok le. While reacting about Kangana's tweet Raut said that one should not use such language.

Advertisement
Advertisement