डोकलाम में चीन की पूंछ क्या दबी, ड्रैगन चीन बुरी तरह से बौखला गया. अब समुद्र से पहाड़ तक युद्ध-युद्ध चीख रहा है. चीन के सरकारी अखबारों ने तो प्रोपेगेंडा ही शुरू कर दिया. अखबार का नया दावा है कि - चीन ने 5100 मीटर की ऊंचाई पर सैन्याभ्यास किया. जिसमें चीनी सेना के बैनबोन टैंक का भी इस्तेमाल किया है.