हनुमान चालीसा पर भी अब सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की सड़कों से शुरू हुई हनुमान चालीसा की सियासत अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैलती जा रही है. ताजा मामला जमशेदपुर से आया है, जहां वीर बजरंगबली के मंदिर के बाहर भक्त रोड पर बैठ गए और हनुमान जी का भजन करने लगे. इस दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया. देखें ये रिपोर्ट.
After Jai Shree Ram the politics over Jai Hanuman has started again. After West Bengal, people in Jamshedpur took over the street to offer prayers at Lord Hanuman temple. Devotees offered prayers at Veer Bajrangbali temple in Jamshedpur. Heavy security forces were deployed in the area. For more details watch the video.