केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से निजात दिलाने के लिए तीन तलाक बिल को शुक्रवार को लोकसभा के पटल पर रखा. इसके बाद सदन में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. तीन तलाक बिल को लेकर रामपुर से सासंद आजमखान ने इशारों ही इशारों में कुरान और इसलाम के बहाने ट्रिपल तलाक के खिलाफ दिखे तो वहीं राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि तीन तलाक के डर से मुस्लिम महिलाएं दबकर और दहशत में रहतीं हैं.
Union Law Minister Ravi Shankar Prasad proposed the Triple Talaq Bill (Protection of Rights on Marriage) in parliament on Friday. The Congress and other Opposition parties created chaos in parliament during the proposal of triple talaq. Rampur MP Azam Khan, spoke against the bill in the concealment of Quran and Islam, While Rajya Sabha MP Subramanian Swamy said that this bill will help muslim women to live freely as they are living in fear and compulsion.