149 साल बाद सबसे बड़ा चंद्रग्रहण का योग बना. जिसे मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात देखा गया. इस सबसे बड़े चंद्रग्रहण पर हम हाजिर हैं आज तक पर सबसे बड़ी कवरेज के साथ. यह चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास बताया जा रहा है. बता दें, इस बार चंद्र ग्रहण पर वही दुर्लभ योग बन रहे हैं जो 149 साल पहले 12 जुलाई 1870 को गुरु पूर्णिमा पर बने थे.
2019 is really special as Lunar Eclipse and Guru Purnima are taking place on the same day. The Chandra Grahan (lunar eclipse) has begun around 1:31 am and will end up around 4:30 am.On Aajtak, watch the biggest coverage of biggest Chandra Grahan (lunar eclipse). This Chandra Grahan is important in many ways. In the video watch visuals of Chandra Grahan from different part of the country.