महाराष्ट्र में सियासत का पहिया भरपूर घूम रहा है. फडणवीस ने शपथ ली और इस वक्त सवाल मंडरा रहा है कि सरकार कैसे बचेगी. चाचा ने दम भरा, अब भतीजा बेदम दिख रहे हैं. एनसीपी का दावा है कि सिर्फ तीन विधायकों को छोड़कर सभी लौट आए हैं. लेकिन महाराष्ट्र की लड़ाई पर सबसे बड़ी सुनवाई तो सुप्रीम कोर्ट में होनी है. देखें महाराष्ट्र पर सबसे बड़ी कवरेज.