scorecardresearch
 
Advertisement

30 सेकेंड के वीडियो में देखें लॉक डाउन का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट

30 सेकेंड के वीडियो में देखें लॉक डाउन का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट

कोरोना वायरस का फैलाव पूरी तेजी से दुनिया में हो रहा है. इसके चलते लॉकडाउन से लोगों को परेशानियां और बढ चुकी हैंं. खासकर रोजी-रोटी की तलाश में अपने घरों से दूर रह रहे लोगों के हालात काफी बुरे हैं. मजदूर और रोज कमाने-खाने वाले लोगों पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड टूट पडा है. बडे शहरों से हजारों लोगों का पलायन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. उनकी घर पहुंचने की ज‍िद और मजबूरी के चलते सोशल ड‍िस्टेस‍िंंग की धज्जि‍यां तो उड ही रही है. साथ ही इन पलायन कर रहे लोगों की खुद की जान भी खतरे में है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर एक वीडियो खूब शेयर हो रहा है, ज‍िसमें हजारों-हजारों लोग बस अपने-अपने घरों को जाने की जद्दाेजहद करते नजर आ रहे हैं. 30 सेकेंड का ये वीड‍ियो कहां का है इसे लेकर आजतक कोई दावा नहीं करता, लेकिन इस तरह से सोशल ड‍िस्टेस‍िंंग को तोडा जाना कोरोना वायरस के खतरे को न्योता देना है.

Advertisement
Advertisement