scorecardresearch
 
Advertisement

नाले में बह गए बाइकसवार, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक हादसा

नाले में बह गए बाइकसवार, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक हादसा

उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ भारी बारिश आफत बन गई है. मध्य प्रदेश में लोग भारी बारिश से परेशान हैं. वहीं नीमच इलाके में एक खौफनाक हादसा कैमरे में कैद हो गया. यहां पर दो बाइक सवार, बाइक समेत ही नाले में बह गए. बाइक सवार ने तेज पानी के बहाव में अपनी बाइक उतार दी जिसके बाद पलक झपकते ही दोनों पानी में बह गए. हालांकि राहत की बात रही की दोनों को बचा लिया गया. देखें खौफनाक हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो.

A shocking accident has been caught on camera. Two bike riders were swept away by heavy water flow as they tried to cross the road. The accident happened in Neemuch area of Madhya Pradesh. Bike riders tried to cross the road as water was flowing on it. However, both were rescued by the locals. For more details watch video.

Advertisement
Advertisement