scorecardresearch
 
Advertisement

चलती ट्रेन को छूकर नहर में छलांग! देखें मौत से रेस लगाते बच्चों का स्टंट

चलती ट्रेन को छूकर नहर में छलांग! देखें मौत से रेस लगाते बच्चों का स्टंट

लुधियाना से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पर बच्चे स्टंट के नाम पर अपनी जिंदगी से खेल रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हुआ है. इसमें कुछ बच्चे और युवा एक रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. बच्चे ट्रेन के इंतजार में पहले तो ट्रैक पर खड़े रहते हैं और फिर ट्रेन आते ही नहर में छलांग लगा देते हैं. यह जानते हुए भी कि स्टंट जानलेवा साबित हो सकता है, बच्चे इसे करने से नहीं रुकते नहीं. देखे वीडियो.

A shocking video has surfaced on the internet in which boys can be seen performing dangerous stunts on a railway track. The Boys try to touch the high speed train while standing on the track and as it comes closer they jump in the canal. The incident is of Ludhiana. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement