राजस्थान के पाली के सर्वोदय नगर के रेल के अंडर पास में 20 फूट से अधीक पानी भरा था. फीर भी एक कार चालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर उस में कार उतार दी और वो बन्द हो गई. सड़क के पास मौजूद लोग ड्राइवर की जान बचाने के लिए कूद पानी में कूद गए. उन्होंने ड्राइवर को सलामत बाहर निकाला और कार को खीचा. ज्यादा जानकारी और अभी तक की सभी बड़ी खबरों के लिए देखें 9 बज गए का यह सेग्मेंट.
A car drowned in water in Pali area of Rajasthan. The incident took place near railway underpass in Sarvodaya Nagar. Around 20 feet deep of water was filled on the road. The car driver risked his life and put the car in the water. The car shut down and started drowning. People near the road jumped into the water to save the life of the driver. Watch the video for more details.