scorecardresearch
 
Advertisement

दुश्मन की नींद उठा देंगे अपाचे-राफेल, देखें डेडली कॉम्बिनेशन का फैक्ट चेक

दुश्मन की नींद उठा देंगे अपाचे-राफेल, देखें डेडली कॉम्बिनेशन का फैक्ट चेक

अपाचे हेलीकॉप्टर की फाइटिंग पावर इसे हेलीकॉप्टर्स की दुनिया का शक्तिमान बनाती है और अब ये शक्तिमान भारतीय वायुसेना के लिए भी उड़ान भरेंगे. जिसके बारे में सोच-सोचकर पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है और सोने पर सुहागा ये है कि 2022 तक 36 राफेल विमानों की डील से पहली खेप इसी महीने फ्रांस से भारत आने वाली है. जब ये दोनों एक साथ भारतीय वायुसेना के लिए उड़ेंगे तो दुश्मन की नींद उड़ना तो पक्का है. वैसे राफेल फाइटर जेट हों या अपाचे फाइटर हेलीकॉप्टर. काफी लंबे वक्त से भारतीय वायुसेना को ऐसे डेडली कॉम्बिनेशन का इंतजार है और ये इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. अपाचे और राफेल की दोगुनी ताकत से लैस भारतीय वायुसेना बहुत आराम से पाकिस्तानी सेना के इरादों को मार गिराएगी. यहां देखें राफेल और अपाचे की जोड़ी के डेडली कॉम्बिनेशन का फैक्ट चेक.

September seems to be a very crucial month for the Indian Air Force. After the induction of Apache choppers at Pathankot airbase on Tuesday, the Indian Air Force is finally getting the much-awaited Rafale fighter jets. Watch the fact check of the Deadly combination of Rafale and Apache.

Advertisement
Advertisement