होली है तो आज अपरिचित से परिचय कर लो. होली है तो आज मित्र को पलकों में भर लो. होली है तो आज शत्रु को बाहों में भर लो. आजतक एक बार फिर से हाजिर है आपके साथ होली खेलने को. रंग रसिया में सपना चौधरी, मालिनी अवस्थी, भोजपुरी गायक रितेश पांडे समेत कई कलाकारों ने शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए. देखें होली पर आजतक की खास पेशकश रंग रसिया.