होली करीब है और ऐसे में फागुन का रंग जिस पर न चढ़ जाए. होली से हफ्तेभर पहले यूपी के एक स्कूल में महिला टीचर्स पर शायद होली का यही रंग चढ़ गया. क्योंकि जिस कमरे में पढ़ाई होती थी उसी कमरे में महिला टीचर्स सपना चौधरी के गानों पर ठुमके लगाने लगीं. मास्टर जी भी नाचने लगे. देखें टीचर्स के डांस का ये वीडियो.