भारत ने पाकिस्तान को तीन-तीन मोर्चों पर करारा जवाब दिया है. शोपियां में सुरक्षाबलों ने पाक परस्त आतंकियों को मार गिराया तो तंगधार में एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी का उसी की भाषा में जवाब दिया गया. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार में भी पाकिस्तान को भारत में मुंहतोड़ जवाब दिया. कश्मीर का मसला उठाने पर भारत ने सुना दिया कि - खूनखराबे वाला पाकिस्तान पहले अपनी गिरेबान में झांके. देखें ये रिपोर्ट.
India has given a befitting reply to Pakistan on three fronts. In Shopian, security forces killed three terrorists. Also, India slammed Pakistan in UNHRC for raising Kashmir issue. Watch the video for more information.