scorecardresearch
 
Advertisement

देखें, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नेताओं की प्रतिक्रिया

देखें, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नेताओं की प्रतिक्रिया

दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने रांची में आम जनता को संबोधित किया, साथ ही पीएम मोदी ने लोगों के साथ योग भी किया. देशभर में कई जगह योग समारोह को आयोजन किया गया. स्मृति ईरानी से लेकर अमित शाह तक सभी ने योग समारोह में भाग लिया. यहां देखें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नेताओं की प्रतिक्रिया.

The world is witnessing the 5th International Yoga Day. On this occasion PM Narendra Modi reached Ranchi. There, he addressed the people and performed Yoga with public. From Union Minister Smriti Irani to Amit Shah, everyone participated in International Yoga day. Watch here how political leaders reacted to International Yoga Day.

Advertisement
Advertisement