उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक महिला एसडीएम ने कब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटाने के लिए 'लेडी सिंघम' का रूप ले लिया. महिला एसडीएम ने खुद मौके पर पहुंच कर कब्रिस्तान खाली कराया. हाथ में डंडा लेकर महिला एसडीएम खुद लोगों को जगह खाली करने के आदेश देती रहीं. कब्रिस्तान पर कई अवैध निमार्ण थे जिन्हें एसडीएम ने हटा दिया. देखें वीडियो.
A woman SDM in Pilibhit, Uttar Pradesh took charge of removing illegal possession from a graveyard. Now the SDM has been given the title of 'Lady Singham' of Pilibhit. The woman SDM with a baton in her hand ordered people to vacant the land. Watch the video to know more.