दिल्ली में 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच पार्किंग को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि कहीं वकील, पुलिस वालों के साथ तो कहीं पुलिस, वकीलों के साथ मारपीट करती नजर आई. इसी बीच मंगलवार को दिल्ली पुलिस के जवानों ने पुलिस मुख्यालय पर धरना दे दिया. दिल्ली में काला कोट Vs खाकी वर्दी जारी है. देखें ये वीडियो रिपोर्ट.
The war between police and lawyers in Delhi has escalated into a full blown row. On Tuesday, police personnel gathered outside the Delhi Police headquarters at ITO to protest against lawyers and raised their demands. On November 2 a scuffle broke out between police and lawyers at Tis Hazari court which escalated into violence. Watch video.