मालदीव और श्रीलंका के दौरे से लौटने के बाद PM नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे. पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने स्वागत किया. यहां उन्होंने सबसे पहले BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. PM मोदी ने कहा, चुनाव जीतना, ये चुनाव के समय चुनाव मैदान में करना होता है लेकिन जनता जनार्दन का दिल जीतना, ये हमें 365 दिन करते रहना है. देखें BJP कार्यकर्ताओं को PM मोदी का संबोधन.
After his Maldives and Sri Lanka Visit PM Narendra Modi addressed BJP workers in Andhra Pradesh today. On airport PM Modi was welcomed by Jagan Mohan Reddy. In his address to BJP workers, PM Modi said that winning elections is just one day work but winning the hearts of people should be done 365 days.