जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे देश में कोई भी सरकार हो, वो संसद में कानून बनाकर देश की भलाई के लिए काम करती है. प्रधानमंत्री के मुताबिक, आर्टिकल 370 और 35A, इन दोनों अनुच्छेद का देश के खिलाफ कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान की ओर से एक शस्त्र की तरह उपयोग किया जा रहा था.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday addressed the nation days after abrogating Article 370 in Jammu and Kashmir and bifurcating the state into two Union Territories. He said this decision has been taken for the welfare of the people of Jammu and Kashmir. He assured people that this move will open the door for numerous opportunities. Listen to the special address PM Narendra Modi on Jammu and Kashmir here.