scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना की रफ्तार जारी, भारत की उससे लड़ने की तैयारियां उससे कहीं तेज

कोरोना की रफ्तार जारी, भारत की उससे लड़ने की तैयारियां उससे कहीं तेज

कोरोना के ख‍िलानफ लडी जा रही जंग बड़ी भी है और तगड़ी भी है. क्योंकि जंग एक ऐसे दुश्मन से है, जो अदृश्य है. भारत कोरोना के खिलाफ एक बड़ा युद्ध जीतने की तैयारी में दिन-रात जुटा हुआ है. भारत में लॉकडाउन के पूरे 60 दिन हो चुके हैं, यानी कोविड -19 से भारत का महामुकाबला पिछले 60 दिन से चल रहा है. आज हम आपको दिखाएंगे कि इन 60 दिनों में भारत कोरोना वायरस की लड़ाई में किस मुकाम तक पहुंचा है. हम आपको आज बताएंगे कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की कितनी तैयारी है.

A couple of months have been passed into the fight against COVID-19 in India. The lockdown that came into effect on 25th March for three weeks, has been implemented in phases, the third phase being announced recently to extend over a fortnight, starting 4th May to ensure minimal incidence of the pandemic. But what are the preparations have been done in India to fight against covid 19, Watch a special report.

Advertisement
Advertisement