नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में धरने को लगभग एक महीना हो गया है. इसी बीच इस मुद्दे को लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को बांटने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार फेल हो गई है. नरेंद्र मोदी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएए के लिए पीएम मोदी की तारीफ की. देखें वीडियो.
It has been one month since the anti-CAA protests in Shaheen Bagh in Delhi is going on. Meanwhile, politics is also going on over the issue. Congress leader Rahul Gandhi slammed PM Modi over CAA and said PM is dividing the country. On the other hand UP, CM Yogi Adityanath praised PM Modi for bringing CAA. Watch this video.