scorecardresearch
 
Advertisement

एक हाथ में माला और दूसरे में भाला उठा लो- साध्वी प्राची के भड़काऊ बोल

एक हाथ में माला और दूसरे में भाला उठा लो- साध्वी प्राची के भड़काऊ बोल

भड़काऊ भाषणों के लिए चर्चित साध्वी प्राची एक बार फिर से चर्चा में हैं और इस बार भी वजह उनका नया भड़काऊ भाषण है. साध्वी प्राची कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने बागपत आई थीं. अपने भाषण में बगैर नाम लिए उन्होंने एक समुदाय के प्रति खूब आग उगली. भगवान शिव का हवाला देते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि एक हाथ में माला और दूसरे में भाला उठा लो, क्योंकि अगर किसी ने आंख दिखाई तो उसके साथ भाला से काम लेना पड़ेगा.

Sadhvi Prachi, known for her provocative and controversial statements is once again in the limelight for her new remark. Inaugurating a Kanwar Camp in Baghpat, Sadhvi Prachi attacked a particular community. Quoting Lord Shiva, Sadhvi Prachi said that keep Garland (Mala) in one hand and take a spear in the other. Watch Sadhvi Prachi controversial remark.

Advertisement
Advertisement