ट्विटर हो या फेसबुक, यू-ट्यूब हो या फिर व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया अब हमारी लाइफ को प्रभावित करने लगा है. इसपर कोई भी कंटेंट और फोटोज-वीडियोज तेजी से वायरल होते हैं. इसी सोशल मीडिया से रूबरू कराने के लिए आजतक आपके लिए लेकर आया है एक खास प्रोग्राम 'सोशल मीडिया@आजतक. जिसमें आप देखेंगे वर्चुअल वर्ल्ड की हर दिलचस्प खबरें.