जयपुर में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के सेट पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इन लोगों का आरोप था कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. दूसरी तरफ, बॉलीवुड की हस्तियां भंसाली के समर्थन में उतर आई हैं.