शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ठाकरे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘जब उनकी केंद्र में सरकार आई थी तो उन्होंने अच्छे दिनों का वादा किया था. अच्छे दिन कहां हैं? अब वे इसके बारे में बात क्यों नहीं करते?’ उद्धव ठाकरे ने बजट को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उद्धव ठाकर ने कहा, ‘हर साल बजट जारी करने की क्या जरूरत है? क्या पिछले साल बजट के दौरान की गई घोषणाएं पूरी हो गईं?’. ठाकरे ने कहा है कि वो गोवा में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे.