सेना ने नाग मिसाइल का सफल परीक्षण कर किया है. ओडिशा के बालासोर रेंज में 15 और 16 जुलाई को इसका परीक्षण किया. नाग मिसाइल का नया नाम ध्रुवास्त्र हो गया है. ध्रुवास्त्र एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है. तस्वीरें ऐसी जिसे देखकर देश के लोगों का सिर गर्व से ऊपर उठ जाएगा. वहीं दुश्मनों के दिलों में दहशत भर जाएगी. देखें वीडियो.
Helicopter-launched Nag Missile (HELINA) has now been named Dhruvastra. The anti-tank guided missile is in direct and top attack mode. The flight trials were conducted on 15 and 16 July at ITR Balasore in Odisha. Watch video of trial here.