scorecardresearch
 
Advertisement

Video: BJP पार्षद ने JMC दफ्तर में जमकर की तोड़फोड़

Video: BJP पार्षद ने JMC दफ्तर में जमकर की तोड़फोड़

गुजरात के जामनगर में बीजेपी की एक महिला पार्षद ने नगर निगम के दफ्तर में कोहराम मचा दिया. बीजेपी महिला पार्षद नगर निगम के दफ्तर में रहड़ी-पटरी वालों का मुद्दा लेकर गई थीं. दफ्तर पहुंचकर पहले तो उन्होंने अफसर को धमकाना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने दफ्तर में डंडा चलाना शुरू कर दिया. महिला पार्षद ने दफ्तर में रखा सारा सामान और फाइलें तहस-नहस कर दीं. बीजेपी महिला पार्षद की यह दबंगई कैमरे में कैद हो गई. देखें वीडियो.

Jamnagar BJP Councillor created ruckus at Assistant Commissioner office of Jamnagar Municipal Corporation (JMC) with a stick in her hand. The incident was caught on CCTV. BJP Councillor Rachnaben Nandaniya reached office to protest JMC drive against hawkers. JMC officials had initiated drive against hawkers who encroach the roads and create traffic. After an argument, Rachnaben Nandaniya smashed office premises with her stick. Watch video.

Advertisement
Advertisement