scorecardresearch
 
Advertisement

जब चलती ट्रेन के नीचे फंसी महिला, मची चीख- पुकार, देखें वीडियो

जब चलती ट्रेन के नीचे फंसी महिला, मची चीख- पुकार, देखें वीडियो

कर्नाटक से एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ट्रेन के नीचे फंसी दिख रही है जबकि वो ट्रेन चल रही है. ये माल गाड़ी है जिसके नीचे महिला फंसी है और लोग उसे नीचे लेट जाने और झुके रहने की सलाह दे रहे हैं. ये वीडियो कहां का है और कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि ये गुलबर्गा का है जहां एक महिला ट्रेन के नीचे से पटरी पार करने की कोशिश कर रही थी. तभी ट्रेन अचानक चल पड़ी और महिला बीच में ही फंस गई.

A viral video from Karnataka has come into light. In the video, a woman was seen stuck under a moving train. In the video, people were seen advising the woman to lie down. The date and the place, where the incident took place, are yet not confirmed. But, it is being said that the video is from Gulbarga of Karnataka, where when the woman was trying to cross the railway crossing from under the train, the train started moving. Watch video.

Advertisement
Advertisement