कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम', विवादरूपम बनी तो एक कलाकार भावुक होकर बोला, 'देश छोड़ दूंगा'. कमल हासन कितने आहत हुए हैं, उसका दर्द ज़माने को नज़र आ गया. एक हीरो जिसने सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी, वो उखड़ गया, बिखर सा गया, लेकिन वह विवाद नहीं सुलझा, जिसके लिए कमल हासन ने ज़िंदगी भर की गाढ़ी कमाई लगा दी.