पंजाब में देश की पहली पानी वाली बस चलेगी. ये खासतौर पर विदेश से मंगवाई गई है. 6 करोड़ की लागत वाली इस बस में बैठने के लिए 800 रुपये का टिकट लेना होगा. ये बस अमृतसर से चलकर हरिकेपत्तन झील की सौर करवाएगी.