पानी की जबरदस्त किल्लत से जूझ रहे पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में पानी के लिए डाके डाले जा रहे हैं. हाल ये है कि जहां कभी घरों में भी ताले नहीं लगते थे आज वहां कुएं पर भी पहरा है. पानी की कमी से सीमा सुरक्षा बल के जवान भी परेशान हैं.