महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त लातूर के लोगों के लिए पीने का पानी लेकर चली ट्रेन लातूर पहुंच गई है. पानी के 10 बड़े टैंकरों के साथ ट्रेन लातूर पहुंची है जिसमें हर टैंकर में करीब 50 हजार लीटर पानी भरा है. यानी 5 लाख लीटर पीने का पानी लातूर पहुंच गया है जिसे अब सड़क मार्ग से लातूर शहर और उससे जुड़े गांवों-कस्बों तक पहुंचाया जाएगा.