scorecardresearch
 
Advertisement

पटना: बारिश में सड़क फटी, गड्ढे में सिस्टम

पटना: बारिश में सड़क फटी, गड्ढे में सिस्टम

स्पताल ही नहीं बारिश में बिहार की राजधानी पटना की सड़क भी सुशासन की पोल खोल रही है. ये सड़क सीएम के घर के पास की है. मुख्यमंत्री के घर से चंद कदम दूर सड़क धंसी तो जैसे सिस्टम गड्डे में समा गया. पास में ही निर्माण कार्य चल रहा है और इन सबके बीच बेली रोड पर सड़क का ये हिस्सा धंस गया. ये रोड हमेशा ट्रैफिक से भरा रहता है. देखिए इतना लंबा चौड़ा गड्डा और बहता पानी.

Advertisement
Advertisement