scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के Bangladesh दौरे का मतुआ कनेक्शन, Mamata Banerjee को क्यों आया गुस्सा?

PM Modi के Bangladesh दौरे का मतुआ कनेक्शन, Mamata Banerjee को क्यों आया गुस्सा?

पीएम मोदी बांग्लादेश में मतुआ समुदाय का गुणगान कर रहे थे और धड़कने बंगाल में ममता की बढ़ने लगी. बंगाल का चुनावी ट्रंप कार्ड पीएम ने बांग्लादेश से चला तो ममता बौखला गईं लेकिन पीएम बेखबर होकर मतुआ समुदाय को भरोसा दिलाया कि उनसे दिल का रिश्ता है. प्रधानमंत्री बांग्लादेश के ओराकांडी में मतुआ समुदाय से मिलना ममता बनर्जी को गंवारा नहीं लगा. उन्होंने खड़गपुर में पीएम की बांग्लादेश में मतुआ समुदाय से मुलाकात का कनेक्शन चुनाव से जोड़ते हुए वार किया. ममता का ये गुस्सा यूं ही नहीं है. जिस मतुआ समुदाय के जरिए बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में चुनावी सीढ़ी बनाकर सत्ता तक पहुंचने का प्लान तैयार किया है, उसी समुदाय से पीएम मोदी का बांग्लादेश में मिलना खल रहा है. देखें वीडियो.

In a big outreach to the Matua community in Bangladesh, Prime Minister Narendra Modi offered prayers at a Matua temple in Orakandi, the birthplace of Hindu mystic figure and the Matua community's spiritual guru Harichand Thakur. However, West Bengal CM Mamata Banerjee termed this move of PM Modi as political. Mamata hit out at PM Modi, saying that his trip to the neighbouring country is a violation of the election Model Code of Conduct. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement