बंगाल में पहले दौर के मतदान को लेकर करीब आधा दिन गुजर चुका है. बंगाल से भारी मतदान की खबरें आ रही हैं. बंगाल में अभी तक करीब 55 फीसदी वोट डाले गए हैं. सबसे ज्यादा वोट झारग्राम में करीब साठ फीसदी तक पडे हैं. बांकुरा में भी वोटिंग की रफ्तार काफी तेज हैं. उधर असम चुनाव में करीब 44 फीसदी तक वोट डाले गए हैं. शुभेंदु अधिकारी के भाई पर हमले का भी आरोप लगा है. शुभेंदु के भाई दिव्येंदु ने आरोप लगाया कि कांथी में उसके भाई सोमेंदु की गाड़ी पर हमला किया गया. इस हमले में गाड़ी को नुकसान पहुंची. सोमेंदु गाड़ी में मौजूद नहीं थे. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
Voting in phase 1 of West Bengal and Assam Assembly elections 2021 is being held on Saturday. As of 3 pm, Bengal recorded 70.17 per cent voter turnout. However few incidents of violence also happened in state. Bharatiya Janata Party (BJP) leader Soumendu Adhikari's car was allegedly attacked in Contai city of West Bengal as 30 constituencies are voting in the first phase of assembly elections.